पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष (भाजपा) अमित शाह के रोड शो के दौरान टीएमसी कार्यकर्ता और भाजपा छात्र विंग के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता में कॉलेज स्ट्रीट पर भाजपा प्रमुख अमित शाह के रोड शो का काफिला गुजरने के दौरान टीएमसी और भाजपा के छात्र कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में आग भी लगा दी है। बता दें कि भाजपा अध्यक्ष इससे पहले सोमवार को जाधवपुर में शाह के हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी गई।
