आगरा: उत्तरी विधानसभा के उपचुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशी सूरज शर्मा के प्रचार प्रसार में सपा और बसपा के दिग्गजों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। बुधवार को सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव व छावनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी ममता टपलु ने प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क कर जनसमर्थन जुटाया।

लोहामंडी क्षेत्र में मिला अपार समर्थन….
प्रत्याशी सूरज शर्मा ने बुधवार को लोहामंडी स्थित अहमद शाह सरकार की दरगाह पर चादरपोशी कर चुनाव प्रचार शुरू किया। पूर्व विधायक व सूरज शर्मा के पिता मधुसूदन शर्मा व निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के तेली पाड़ा, सय्यद पाड़ा, आलमंगज, रोडवेज कॉलोनी, मोती कुंज में सपा-बसपा-लोकदल के नेताओ ने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे।
इस दौरान लोहामंडी क्षेत्र के युवा सपा नेता बिट्टू कुरैशी व अपनी टीम के साथ पूरे चुनावी प्रचार में साथ रहे। यहां अकबर कुरैशी, पदम सिंह यादव, गुड्डू उस्मानी, वसीम कुरैशी सहित कई साथ रहे।
ममता टपलू ने प्रत्याशी के लिए मांगे वोट…
समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ महिला नेत्री ममता टपलू ने आज सिकंदरा थाने के पास बाईपुर क्षेत्र में प्रत्याशी सूरज शर्मा के लिए जनता से वोट मांगे। इस दौरान प्रत्याशी व महिला नेत्री का विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सपा के पूर्व शहर महासचिव श्याम भोजवानी, अल्पसंख्यक सभा के पूर्व अध्यक्ष हाजी अनीस खान, ज्योति सूरी, अमीर सिंह फौजदार, ओमप्रकाश तोमर, पंडित कपिल देव बरौलिया, विशाल कुमार, राजीव कुमार, विक्की कुमार, मन्नू, जैकी, संजय चौधरी, छोटू, रोहित,रजा अहमद सहित कई मौजूद रहे।