आगरा: महबूबे जल्ले उला कुतुबे जमा मौलाना सरकार हजरत सैय्यदना शाह अमीर अब्बुल उला (रह) में 9 तारीख के मुताबिक आज शाम छह बजे गुलपोशी, चादर पोशी अलमुकल्लिफ अलहाज सैय्यद शाह इनायत अली अबुल उलाई सज्जादानशी द्वारा की गई। इस खूबसूरत मौके पर हिन्दुस्तान में अमन चैन की दुआ मांगी गयी। इस दौरान रोज़े का एहतमाम किया गया। दरगाह परिसर में कई गणमान्य लोगों शिरकत की। इस मौके पर सैय्यद शाह विरासत अली, सैय्यद इशाअत अली, महंत योगेश पुरी, सपा के पूर्व शहर अध्यक्ष रईसउद्दीन कुरैशी, वाजिद निसार, ऊत्तरी विधानसभा के सपा प्रत्याशी पंडित सुरज शर्मा, पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा ,सुफी मुवीन उद्दीन, सूफी सलीम, समाजसेवी बंटी ग्रोवर, (मीडिया प्रभारी) मोहम्मद आमिल अबुल उलाई सहित कई लोग मौजूद रहे।
