Breaking News

आगरा: दिल्ली और यूपी के 7 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अलर्ट, कैंट स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ी

आगरा: दिल्ली और यूपी के सात रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एक आतंकवादी संगठन के नाम से धमकी भरा ईमेल लखनऊ, गाजियाबाद और शामली के पुलिस अधिकारियों की आईडी पर आया है। धमकी भरे पत्र के बाद आगरा में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई है। चप्पे चप्पे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन पर आने जाने वाले हर यात्री के सामान की चेकिंग कर उनसे पूछताछ की जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ के जवान सुरक्षा व्यवस्था के तहत पैनी निगाह किये हुए है। सुरक्षा को और चौकस करने के लिए सिविल पुलिस के जवान भी स्टेशन पर लगाये गए है।