आगरा: उत्तर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी सूरज शर्मा ने गुरुवार को मदिया कटरा सहित कई क्षेत्रों में चुनावी प्रचार किया। प्रत्याशी के प्रचार में समाजवादी की प्रवक्ता रोली तिवारी मिश्रा साथ रही। क्षेत्र के हर गली, मोहल्ले में साथ घूमकर महिला प्रवक्ता ने सूरज शर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की। सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष हाजी अनीस खान व पूर्व पार्षद राजपाल यादव चुनावी जनसंपर्क में सूरज शर्मा के लिए हाथ जोड़कर वोट मांगते दिखे। इस दौरान जगह जगह उत्तरी क्षेत्र की जनता ने प्रत्याशी को फूलो की माला डालकर सम्मान दिया।
