राज्य

दरभंगा: सेल्फी विथ कैंपस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हुआ बैठक

दरभंगा: आज दिनांक 30/07/19 सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा कार्यालय पर सेल्फी विथ कैंपस यूनिट को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया। इस अवसर पर अभाविप के विभाग संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा ने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सीमांत छात्रों तक पहुंचने के लक्ष्य है। इस कार्यक्रम का आयोजन छात्रों को में राष्ट्रीय भावना का जागरण करने के उद्देश्य को लेकर किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम 1 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक चलेगा, पूरे भारत वर्ष में सभी जगह पर एक ही समय में इस कार्यक्रम का संपादन होगा। इसी को लेकर आज जिला में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सभी अनुमंडल, प्रखंड, महाविद्यालय,+2 स्कूल प्रभारी बनाया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने सभी जगह सेल्फी विथ कैम्पश को शत प्रतिशत सफल बनाने का प्रतिबद्धता जाहिर किया।

इस बैठक में जिला सेल्फी विथ कैंपस यूनिट प्रभारी मणिकांत ठाकुर , सह प्रभारी उत्सव पराशर, पूजा झा को बनाया गया। वहीं बिरौल अनुमंडल का प्रभारी जिला संयोजक सूरज मिश्रा, बेनीपुर अनुमंडल प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित सिंह , दरभंगा सदर का प्रभारी पिंटू भंडारी को नियुक्त किया गया।

वही विभिन्न प्रखण्डों का प्रभारी भी नियुक्त किया गया जिसमें दरभंगा नगर का आशुतोष गौरव, ग्रामीण शिवेंद्र नाथ, बहादुरपुर ब्रिज मोहन सिंह, हायाघाट हरिओम झा, हनुमाननगर राकेश कुमार, जाले अभिराम ठाकुर, सिंहवाड़ा ब्रजेश्वर कुमार, केवटी केशव झा, मनीगाछी चैतन्य झा, तारडीह प्रिंस चौधरी, बेनीपुर विकास झा, बिरौल सोहन यादव, बहेरी राजीव रॉय, घनश्यामपुर मुकेश झा, कुशेश्वरस्थान पूर्वी रामनारायण पंडित, पश्चिमी केशव आचार्य, चंदौना अर्पण सिंह, गौरबौराम नवीन आनंद, अलीनगर शिवम झा, को मनोनीत किया गया इसके साथ ही सभी महाविद्यालय व उच्च विद्यालय के प्रभारी भी नियुक्ति किया गया।

Desk
Social Activist
https://khabarilaal.com