बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक बरुराज क्षेत्र में मस्जिद के पास सोमवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कांवरियों पर पथराव किया गया। मुजफ्फरपुर पश्चिम के एसडीएम अनिल कुमार दास ने बताया कि जब कई लड़कियां और महिला श्रद्धालु मस्जिद के पास से गुजर रहीं थीं, तभी कुछ लोगों ने उन पर पथराव किया।

एसडीएम के मुताबिक इससे पहले रविवार को कुछ अन्य लोगों को इसी क्षेत्र में पीटा गया था, जब वे एक धार्मिक कार्यक्रम के बारे में घोषणा कर रहे थे। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने हिंदू और एक समुदाय विशेष के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की थी। इसमें यह तय किया गया था कि दोनों समुदाय शांति के साथ रहेंगे।
Muzaffarpur: Stones were allegedly pelted on 'Kanwariyas' when they were passing by a mosque in Baruraj yesterday. SDM Anil Kumar Das said, "girls & women devotees were passing through the route when some anti-social elements pelted stones on them. Situation under control".#Bihar pic.twitter.com/Xh6ZZ6X3dk
— ANI (@ANI) July 29, 2019
वहीं कुछ लोगों ने दावा किया है कि पथराव के दौरान इलाके में राष्ट्र विरोधी नारे भी लगाए गए। हालांकि, जिला प्रशासन ने कहा कि उसे दावे का समर्थन करता ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है। एसडीएम ने कहा कि देश विरोधी नारे लगाने के बारे में सबूत मिलने पर हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। प्रशासन भी हालात पर नजर रखे हुए है और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात किया गया है। वहीं, उपद्रवियों की पहचान कर तत्काल कार्रवाई का निर्देश भी जारी कर दिया गया है।