राज्य

बीएड के छात्र-छात्राओं ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया

दरभंगा: आज सोमवार को दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित बी. एड. (नियमित) के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गांव खरतुहा (एन. एच. 57) एवं मजिगावा (हवाई अड्डा) के विस्थापित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री एवं दैनिक आवश्यकता की चीजों का वितरण किया गया।

खाद्य सामग्री के वाहन का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. सरदार अरविन्द सिंह एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार मिलन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । दोनों ही जगहों पर बी. एड. नियमित के विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार मिलन एवं शिक्षकगण डॉ. मुक्ता मणि, डॉ. शुभ्रा, डॉ. स्वर्णरेखा, निर्मल कुमार, मिर्ज़ा रूहुल्लाह बेग, ज्ञान प्रकाश तिवारी, कुमार सत्यम, सुभगलाल दास एवं द्वितीय वर्ष और प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राएं सामग्री वितरण में शामिल थे ।

Desk
Social Activist
https://khabarilaal.com