देश बिज़नेस

कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का चिठ्ठी आया सामने, लंबी लड़ाई लड़ी, लेकिन अब नहीं…

कैफे कॉफी डे के संस्थापक और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम कृष्णा के दामाद वी. जी. सिद्धार्थ सोमवार रात से लापता हैं। सिद्धार्थ के लापता होने के बाद एक पत्र सामने आया है। सिद्धार्थ ने कैफे कॉफी डे के कर्मचारियों और निदेशक मंडल को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कहा था कि हर वित्तीय लेनदेन मेरी जिम्मेदारी है, कानून को मुझे और केवल मुझे जवाबदेह रखना चाहिए।

पत्र में कंपनी को हो रहे नुकसान और भारी कर्ज की बात की गई है। इसके अलावा आयकर विभाग के एक पूर्व डीजी के दबाव की भी चर्चा है। सोमवार रात से ही सिद्धार्थ का पता नहीं है। उनके ड्राइवर के बयान के आधार पर पुलिस का मानना है कि शायद उन्होंने आत्महत्या कर ली है।

उन्होंने लिखा है, ‘जिन लोगों ने मुझ पर विश्वास किया उन्हें निराश करने के लिए मैं माफी चाहता हूं। मैं लंबे समय से लड़ रहा लेकिन आज मैं हार मानता हूं क्योंकि मैं एक प्राइवेट इक्विटी लेंडर पार्टनर का दबाव नहीं झेल पा रहा हूं, जो मुझे शेयर वापस खरीदने के लिए फोर्स कर रहा है। इसका आधा ट्रांजैक्शन मैं 6 महीने पहले एक दोस्त से बड़ी रकम उधार लेने के बाद पूरा कर चुका हूं।’ उन्होंने कहा है कि दूसरे लेंडर भी दबाव बना रहे थे जिस कारण वह हालात के सामने झुक गए हैं।

सिद्धार्थ ने लेटर में अपने स्टाफ से नए मैनेजमेंट के साथ बिजनस चलाने के लिए कहा। उन्होंने हर गलती के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने लिखा है, ‘हर फाइनैंशल ट्रांजैक्शन मेरी जिम्मेदारी है। मेरी टीम, ऑडिटर्स और सीनियर मैनेजमेंट को मेरे सारे ट्रांजैक्शन्स के बारे में कुछ नहीं पता। कानून को मुझे और सिर्फ मुझे जिम्मेदार बताना चाहिए क्योंकि मैंने यह जानकारी सबसे छिपाई, अपने परिवार से भी।’

सिद्धार्थ ने पत्र में कहा है कि मेरा इरादा किसी को गुमराह या धोखा देने का नहीं था। एक कारोबारी के तौर पर मैं विफल रहा। उम्मीद है कि एक दिन आप समझेंगे, मुझे माफ कर दीजिए। हमारी संपत्तियों और उनकी संभावित वैल्यू की लिस्ट संलग्न कर रहा हूं। हमारी संपत्तियां हमारी देनदारियों से ज्यादा हैं। इनसे सभी का बकाया चुका सकते हैं।

भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने शाह को एक पत्र भी सौंपा, जिसमें कैफे कॉफी डे के लापता मालिक वीजी सिद्धार्थ का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार की मदद मांगी है। शाह के अलावा उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी मदद के लिए पत्र लिखा है।

मंगलुरु के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि‘तलाश में स्थानीय मछुआरों की मदद ली जा रही है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने किस-किससे फोन पर बात की थी। कांग्रेस विधायक यू.टी. खादर मौके पर पहुंचे। वहीं मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बंगलुरु में एस.एम कृष्णा से मिलने उनके घर पहुंचे और उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी. के. शिवकुमार भी कृष्णा के घर पहुंचे।

Desk
Social Activist
https://khabarilaal.com