तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां चिकित्सकों ने सात वर्षीय बच्चे के जबड़े से 526 दांत निकाले हैं। बताया गया कि सात साल के रवींद्रनाथ के दाएं गाल पर सूजन देखकर उसके पैरंट्स को लगा कि दांत सड़ गया है। हालांकि, बाद में पता चला कि रवींद्र के जबड़े के नीचे 526 दांत छिपे हुए थे। चिकित्सकों के अनुसार वह दुर्लभ किस्म के ‘कंपाउंड कंपोजिट ओडोन्टोमा’ से प्रभावित था। खास बात है कि यह दांत बाहर से कभी नजर नहीं आते थे।

बुधवार को रवींद्र ने मीडिया के सामने अपने चेहरे को छूकर बताया कि अब उसके दांत और जबड़ों में दर्द नहीं है। थोड़ी बहुत सूजन जरूर है लेकिन वह भी धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी। सविता डेंटल कॉलेज के डॉक्टरों ने बताया कि रवींद्र के पैरंट्स को सर्जरी के लिए मनाने में कुछ ही मिनट लगे लेकिन बच्चे को सर्जरी के लिए मनाने में कई घंटे लग गए। बच्चे को मनाने के बाद सर्जरी शुरू हुई, इस सर्जरी में पांच घंटे लगे। चिकित्सकों ने बताया कि बालक की सर्जरी सही समय पर हुई। अब उसके 21 दांत बचे हैं। दो दाढ़ें नहीं आ सकेंगी, जिसके लिए उसे 16 वर्ष की उम्र में अलग से लगवाने का सुझाव दिया है।
Tamil Nadu: 526 teeth were removed from the lower jaw of a 7-year-old boy at a hospital in Chennai. Dr Senthilnathan says, "A 4×3 cm tumour was removed from the lower right side of his jaw, after that, we came to know that 526 teeth were present there." pic.twitter.com/yBGohNBa7r
— ANI (@ANI) July 31, 2019
जानकारी के मुताबिक, रवींद्र जब तीन साल का था, तब उसके परिजन ने उसके दाएं गाल पर सूजन देखी। रवींद्र के पिता एस प्रभुदौस बताते हैं, ‘हम उसे एक सरकारी अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां के लोग रवींद्र को सर्जरी के लिए मना नहीं पाए। हमने भी इसपर ज्यादा जोर नहीं दिया क्योंकि तब वह छोटा सा बच्चा ही था।’
चिकित्सकों के अनुसार यह विश्व का पहला ज्ञात मामला है, जिसमें एक व्यक्ति के मुंह से इतने दांत मिले। इससे पहले मुंबई में एक किशोर के मुंह से 2014 में चिकित्सकों ने 232 दांत निकाले थे।