राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दक्षिणी दिल्ली में जाकिर नगर इलाके के एक बिल्डिंग में भीषण आ’ग लगने से 5 लोगों की मौ’त हो गई है। इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।

आ’ग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर मौजूद कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। इस दौरान बिल्डिंग से बचकर निकलने के लिए कई लोगों ने ऊपरी मंजिल से ही छलांग लगा दी।
Delhi Fire Service: 5 people dead & 11 injured in a fire that broke out in a multi-storey building in Zakir Nagar, late last night. pic.twitter.com/9ERr91u80i
— ANI (@ANI) August 6, 2019
बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात लगी आग की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर से हुई और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही 5 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी और हादसे में 5 लोगों की जान चली गई थी। वहीं, 20 लोगों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया।