दरभंगा: आज दिनांक 07/08/ 2019 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुंवर सिंह महाविद्यालय इकाई द्वारा भारत सरकार के पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के देहांत हो जाने पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। इस सभा को एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा सुषमा स्वराज एक नेत्री होने के साथ साथ प्रखर वक्ता, राष्ट्रवादी विचार एवं महिला सशक्तिकरण की एक बहुत प्रभावी नेत्री थी। जिनके जाने से भाजपा को ही नहीं अपितु पूरे देश की क्षति हुई है, जिसे पूर्ण नहीं किया जा सकता है।

महाविद्यालय के प्रोफेसर प्रकाश नारायण सिंह ने सभा में कहा की सुषमा स्वराज अपने छात्र जीवन से ही छात्र राजनीति के जरिए भारतीय राजनीति में सक्रिय हुए तीन बार विधायक एवं सात बार सांसद रह चुकी हैं और जिस भी मंत्रालय का जिम्मा उन्हें दिया गया वह मंत्रालय सर्वोच्च मंत्रालय के रूप में जाना जाने लगा।
जीव विज्ञान के प्रोफ़ेसर चंदन भट्ट सर महाविद्यालय के कर्मचारी अमित अभिषेक, विनोद कुमार, गौतम भैया ने अपने विचार व्यक्त किए इस सभा में विद्यार्थी परिषद के महाविद्यालय अध्यक्ष सुभाष शर्मा, महाविद्यालय मंत्री आशीष कुमार एवं महाविद्यालय के छात्र अमित कुमार , विशाल कुमार, सुमन कुमार , रंजन कुमार , नितेश शर्मा , आनंद कुमार , सुशांत कुमार एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
राकेश कुमार शाह की रिपोर्ट