दरभंगा: सिंडीकेट से स्वीकृति के बाद भी अनुकम्पा पाल्यों की नियुक्ति अधर में लटकी हुई है ।
बता दें कि दिनांक 20.7.2019 के सिंडिकेट की बैठक में अनुकम्पा समिति द्वारा अनुशंसित 46 पाल्यों पर सिंडिकेट सदस्यों द्वारा नियुक्ति हेतु स्वीकृति प्रदान करने के बाद भी अनुकम्पा पाल्यों की नियुक्ति एक रहस्य बनी हुई है जो फाइलों की तिलस्मी में घूम रही है । जिसके कारण पाल्य अपने जनवरी में हुए लंबे धरने बाद पूर्ण आश्वासित होने के बावजूद भी ठगा महसूस कर रहे हैं ।

अनुकम्पा पाल्यों का असंतोष उन्हें परिवार सहित आमरण अनशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं क्योंकि अब वो सामाजिक तौर पर बिखरने के बाद उपहास और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं जो अब यूनिवर्सिटी प्रशासन के ढुलमुल रवैये उन्हें इस निर्णय के लिए विवश कर रहे हैं।