खेल देश

World Boxing Championship: भारतीय खिलाड़ी के मुक्के से ल’हूलुहान हुआ चीनी मुक्केबाज !

डेस्क: एशियाई रजत पदक विजेता कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) ने रविवार को विश्व पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के कड़े मुकाबले में चीन के चिना झिहाओ को हराकर प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ चीन के मुक्केबाज का चेहरा ल’हूलुहान हो गया। दोनों खिलाड़ी एक दूसरे पर कड़े प्रहार नहीं कर सके और जजों ने कविंदर के पक्ष में 3-2 से फैसला दिया।

भारतीय वायु सेना से जुड़े 26 साल के इस खिलाड़ी ने 2017 में हैमबर्ग में हुए विश्व चैंपियनशिप में क्वॉर्टर फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इस बार वह पदक के दावेदारों में शामिल हैं। इससे पहले दूसरे वरीय और एशियाई चैंपियन अमित पंघल (52 किग्र) और राष्टमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) दमदार जीत के साथ प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे। इससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त और एशियाई चैंपियन अमित पंघाल (52 किग्रा) और कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) दमदार जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

कविंदर सिंह बिष्ट

यह टूर्नामेंट तोक्यो 2020 ओलंपिक क्वालीफायर होना था जिसमें पारंपरिक दस भारवर्ग की बजाय संशोधित आठ (52, 57, 63, 69, 74, 81, 91 और प्लस 91 किलो) भार वर्ग रखे गए हैं ।अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) में लंबे समय से चली आ रही प्रशासनिक अनियमितताओं के कारण इससे ओलंपिक क्वालीफायर का दर्जा छीन लिया। आईओसी ने इस खेल के ओलंपिक क्वालीफिकेशन को अपने हाथ में ले लिया है जो अगले साल फरवरी में एशियाई क्वालीफायर्स के साथ शुरू होगा।