डेस्क: मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की पीड़िता का अपह’रण कर गैंगरे’प करने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद बिहार के सियासत में उबाल आ गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव समेत तमाम विपक्षी नेता इस घटना को लेकर नीतीश सरकार को आड़े हाथ ले रहे हैं। इस सब के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट कर अपना गुस्सा जताया है।

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की पीड़ित लड़की से साथ गैंगरे’प भारत में महिला सुरक्षा की नाकामी और कानून-व्यवस्था की शर्म’नाक छवि को दर्शाती है। नेशनल मीडिया इस मामले पर ध्यान नहीं देगा। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की पीड़िता के साथ दोबारा दुष्क’र्म हो गया है।’
This thread is a chilling and shameful reflection of how broken the law and order system is and how utterly the Indian State has failed in protecting women. National media MUST NOT look away from this case! Allegedly, one is the Muzzafarpur gangrape survivors has been raped again https://t.co/3iCOeHtLiI
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 15, 2019
बता दें कि पीड़िता ने शनिवार को अपने साथ गैंगरे’प का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि शुक्रवार की रात वह अपने मुहल्ले में ही थी। इसी दौरान कार सवार चार लोगों ने उसे गाड़ी के भीतर खींच लिया। शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने चलती गाड़ी में उसके साथ बला’त्कार किया और फिर उसे वापस मोहल्ले के पास छोड़ कर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने नकाब पहना हुआ था लेकिन विरोध के दौरान उसने उनका नकाब हटा दिया था।
बता दें कि टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) की रिपोर्ट के बाद पिछले साल मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में 30 से ज्यादा लड़कियों के साथ यौ’न शो’षण का मामला सामने आया था। मामले में 31 मई 2018 को मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 26 जुलाई 2018 को राज्य सरकार ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी थी। वहीं, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश सरकार को फटकार लगा चुकी है।