Breaking News देश राज्य

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम और तंवर ने पार्टी को दिया तगड़ा झटका

डेस्क: हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय निरुपम पार्टी से नाराज हो गए हैं और वह चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। वहीं हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने इलेक्शन कैंपेन से जुड़ी सभी समितियों से इस्तीफा दे दिया है।

संजय निरुपम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘ ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी अब मेरी सेवाएं नहीं चाहती है। मैंने विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई में सिर्फ एक नाम की सिफारिश की थी। सुना है कि इसे भी खारिज कर दिया गया है। जैसा कि मैंने पहले नेतृत्व को बताया था, उस स्थिति में मैं चुनाव प्रचार में भाग नहीं लूंगा। यह मेरा अंतिम निर्णय है।’ बता दें कि संजय निरुपम को इस साल की शुरुआत में मुंबई कांग्रेस प्रमुख के पद से हटा दिया गया था।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘ ‘मुझे उम्मीद है कि पार्टी को गुडबाय कहने का वक्त नहीं आएगा, लेकिन लीडरशिप जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव कर रही है, उससे लगता है कि अब वह दिन दूर नहीं है।’

दूसरी तरफ हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने ट्विटर पर जारी पत्र में लिखा कि टिकट बंटवारे और उनकी राय की अनदेखी के चलते वह ऐसा कर रहे हैं। इससे पहले बुधवार को भी हरियाणा में टिकट बंटवारे को लेकर सूबे के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने समर्थकों के साथ दिल्ली में प्रदर्शन किया था।

तंवर ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट बंटवारे में जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा, ‘हमने पार्टी का वोट शेयर 5-6% तक बढ़ाया इसके बावजूद लोग हमारे नेतृत्व पर सवाल उठाते हैं।’

Image result for तंवर

Desk
Social Activist
https://khabarilaal.com