डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाले एनसीपी नेता अजित पवार को भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (ACB) द्वारा बड़ी राहत देने की खबर आई है। ऐसा कहा गया कि एसीबी ने 70,000 करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले में अजित पवार को क्लीनचिट दी है। हालांकि महाराष्ट्र ऐंटी करप्शन ब्यूरो ने डेप्युटी सीएम अजित पवार को सिंचाई घोटाले में राहत मिलने की खबरों को अफवाह बताया है।

इस मामले पर विपक्षी दल के नेताओं की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है। विपक्षी दल इसे महाराष्ट्र के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम से जोड़ कर देख रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘अभी- अभी प्रधानमंत्री जी झारखंड में भ्रष्टाचार पर मनमोहक भाषण दे रहे हैं और उसी समय महाराष्ट्र में उसे लागू किया जा रहा है। अब इनका One Nation, One Slogan है- ‘हमारे साथ आओ, सारे पाप धुल जाएँगे’।
वहीं जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने तीखा कटाक्ष करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘BJP सौदेबाजी में एकदम ईमानदार है। जिससे जो सौदा होता है, तुरंत डिलीवर करती है। अजित पवार को 70हज़ार करोड़ के सिंचाई घोटाले में मिला क्लीन चिट।समर्थन करते ही भ्रष्ट से बेदाग ईमानदार बन गए। दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में समर्थन दिया था और उनके जेल में बंद पिता रिहा। देश इसी पर फिदा।’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘दाऊद इब्राहिम के लिए भी सुनहरा मौका! वह दो-चार विधायक का इंतज़ाम कर ले तो उसे भी अभी मुम्बई बम विस्फोट कांड से क्लीन चिट दे सकती है बीजेपी! एक घंटे में देशद्रोही से महान राष्ट्रवादी का तगमा मिल जाएगा।उसे भी मुम्बई में व्यवस्था कर मोटाभाई से संपर्क करना चाहिए। क्या हो सकता है न! ‘
बता दें कि इस विवाद के सामने आने के बाद ACB के डीजी परमबीर सिंह ने कहा, ‘हम सिंचाई घोटाले से जुड़े 3 हजार टेंडरों को लेकर हुई शिकायतों की जांच कर रहे हैं। ये रोजमर्रा की जांच है जो बंद हुई है। जिन मामलों में पहले से जांच चल रही है, वे आगे भी जारी रहेंगी।’