Breaking News देश महाराष्ट्र राजनीती

महाराष्ट्र: गठबंधन सहयोगी का उद्धव ठाकरे को चुनौती, अयोध्या में आप मंदिर बनाएंगे तो मैं मस्जिद बनाऊंगा

डेस्क: कुछ दिन पहले शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा था कि सरकार के सौ दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे। लेकिन महाराष्ट्र की सत्ता पर आसीन शिवसेना की नई गठबंधन पार्टी, समाजवादी पार्टी के नेता ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है।

सपा विधायक अबु आजमी के बेटे फरहान आजमी ने CAA और NRC के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि ‘मैं बड़ी विनम्रता के साथ ऐलान कर रहा हूं कि अगर उद्धव ठाकरे ने अयोध्या का टिकट निकाला तो हम भी अयोध्या निकलेंगे वो भी पैदल। हम लोग भी साथ जाएंगे। बस एक शर्त है कि वो राम मंदिर का निर्माण करेंगे और हम बाबरी मस्जिद का।’

फरहान ने आगे कहा, ”अमित शाह से डरा डरा के कांग्रेस, NCP को खाली कर दिया और उन्हीं नेताओं को टिकट देकर आप (उद्धव ठाकरे) सरकार चला रहे हैं। आप कह रहे हैं कि अयोध्या चले जाएंगे। अरे! 100 दिन पूरे हुए हैं भाईसाहब सिद्धिविनायक क्यों नहीं चले जाते। वहां क्या आपकी आस्था कम हो गई है।’

वहीं, फरहान आजमी के बयान पर भाजपा के हरनाथ सिंह यादव ने पलटवार करते हुए कहा, ‘दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो वहां (अयोध्या) पर मंदिर की जगह पर मस्जिद बना सके। मुझे लगता है कि अबू आजमी के सुपुत्र (फरहान आजमी) के अंदर बाबर की आत्मा समा​हित है।

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 7 मार्च को अयोध्या जाने वाले हैं। महाराष्ट्र में अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे। शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को इसकी घोषणा की।