बिहार राजनीती राज्य

लालू और नीतीश ‘हेमा मालिनी’ नहीं हैं कि बिहार की जनता इन्हें बार-बार देखती रहेगी: पूर्व केंद्रीय मंत्री

डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी 6 महीना से ज्यादा समय बांकी है। लेकिन सूबे में सियासत की हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हैं। सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के घटक दल ज्यादा सीटों पर दावेदारी को लेकर अभी से जुगत में लगे हैं। वहीं हाशिये पर गए कुछ नेता अपने लिए नई घर तलाश रहे हैं। इसी में एक नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि का है। जो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM में शामिल होने का ऐलान कर दिया है।

उन्होंने दावा किया है कि उनकी देवेंद्र यादव और पूर्णमासी राम जैसे नेताओं से बात हो चुकी है और ये दोनों भी असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन यानी AIMIM में जल्द शामिल हो जाएंगे।

न्यूज़-18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की जानकारी देने के दौरान उन्होंने हेमामालिनी को लेकर एक विवादित बयान भी दे दिया। नागमणि ने कहा कि बिहार में लालू और नीतीश कुमार को जनता 15-15 साल देख चुकी है, अब ये लोग ‘हेमा मालिनी’ नहीं हैं कि बिहार की जनता इन्हें बार-बार देखती रहेगी।

बता दें कि साल 1977 में पहली बार विधायक बने नागमणि कई बार पार्टी बदल चुके हैं। वह जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय जनता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी, जेडीयू, आरएलएसपी और कांग्रेस सहित कई पार्टियों में रह चुके हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद से बर्खास्त किए जाने के बाद वो जेडीयू में शामिल हुए थे।बाद उन्होंने जेडीयू भी छोड़ दिया था।

 

Desk
Social Activist
https://khabarilaal.com