डेस्क: सोमवार को शिवशक्ति वाहन महिंद्रा एंड महिंद्रा शोरूम में मेगा सर्विस कैंप का शुभारंभ बिहार सरकार में खाद्य उपभोक्ता मंत्री मदन साहनी और मधुबनी के एमएलसी सुमन कुमार महासेठ ने दीप प्रज्वलन कर एंव फीता काट कर सर्विस कैंप का विधिवत् उद्घाटन किया गया। मदन सहनी ने कहा कि ये सर्विस कैंप महिंद्रा के निजी वाहनों के लिए 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगी। वहीं बिहार विधान परिषद एंव मानवाधिकार अध्यक्ष सुमन महासेठ ने रोड साइड एक्सींडेट सुविधा के बारे में जानकारी दी।

मेगा सर्विस कैंप की विशेषता
इस कैंप में ग्राहकों को गाड़ी की सर्विस पर स्पेयर पार्ट्स पर 5 %, लेबर चार्ज पर 10 % एवं मैक्सीकेयर पर 25% की भारी छूट दी जाएगी। शिव शक्ति वाहन के जीएम एंव रविशंकर सिंह ने इन बातों की जानकारी दी। इस मौके पर सर्विस मैनेजर आदर्श कुमार, सर्विस सलाहकार मो. रेजाउल हक, स्पेयर मैनेजर रामनाथ साह रब्बानी, अनुज, राजेंद्र कुमार, पंकज कुमार, कमलेश कुमार ,चंदन कुमार ,रामनाथ साह,मोहन शर्मा आदि लोग मौजूद थे।