डेस्क: दरभंगा। दिनांक:- 3 मार्च 2020(मंगलवार)
आज वापमंथी पार्टी सीपीआई, सीपीएम, भाकपा माले, हम और रालोसपा की संयुक्त बैठक सीपीआई कार्यालय लालबाग में अवीनाश कुमार ठाकुर ‘मंटू’ की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सीपीआई युवा नेता डॉ० कन्हैया कुमार सहित अन्य छात्र नेताओं के ऊपर राजद्रोह के मुकदमा चलाने के खिलाफ राज्यव्यापी आवाह्न पर 6 मार्च को दोपहर 12 बजे कर्पूरी चौराहा से आयुक्त कार्यालय तक प्रतिवाद मार्च निकाल कर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि कन्हैया कुमार के खिलाफ यह केस चलाना भाजपा सरकार का चुनावी स्टंट है। सरकार लगातार छात्र नेताओं को देशद्रोही कहकर बदनाम करना चाहती हैं। इस केस को चलाकर सरकार देश की मुल समस्याओं से आम लोगों का ध्यान भटका रही हैं। जिसका वाम जनवादी शक्तिया पूर जोर विरोध करेगीं।
वहीं बैठक में दरोगा अभिर्थियों पर लाठीचार्ज की भी कड़ी निन्दा किया गया। बैठक में सीपीआई के जिलामंत्री नारायण जी झा, कार्यालय सचिव विश्वनाथ मिश्र, बैदेही शरण सिंह, भाकपा माले के जिला सचिव बैजनाथ यादव, भूषण मंडल, सीपीएम के दिलीप भगत, हम के जिलाध्यक्ष आर के दत्ता, छात्र नेता शरद कुमार सिंह, अरशद सिद्दीकी आदि उपस्थित थे।