डेस्क: “नीतीश कुमार न तो गजनी की गाय है न ही बकरी का मेमना है। नीतीश चाणक्य की जमीन पर पला चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक का वंशज है। जो खू’नी बाघ और बकरी दोनों को एक ही घाट पर पानी पिलाने पर मजबूर कर देता है। नीतीश उसी चंद्रगुप्त की परंपरा का वाहक है जो हर बार सेल्यूक्स को पराजित करता है।

नीतीश की ला’ठी से न गजनी को उसकी अम्मा बचायेगी और न ही शुंगवंशी की तलवार काम आएगी। नीतीश ने सालों तक बिहार में सं’घियों की नाक में नथिया पहनाकर बुद्धिज्म की धून पर कत्थक कराया है। शताब्दियों से दबे बुद्धिज्म को आरएसएस की का’ट में खड़ा करने का काम किया है।
चिंता मत करिये, नीतीश की ला’ठी सिर्फ़ शरीर पर ही नहीं पड़ती है, बल्कि दिमाग की बती भी खोल देती है। मगध के प्रत्येक निरं’कुश धनानंदों का अंत भी चंद्रगुप्त के वंशजों ने ही किया है। आधुनिक बिहार के निर्माता नीतीश ने अब गाँव-गाँव में सड़क के किनारे वाले खेलने-पलने वाले को राज करना सीखा दिया है। नीतीश न तो गजनी का मोहताज है न ही किसी शूंगवंशी का, नीतीश ने सदियों से दबे-कुचले हजारों सिपहसालारों की फौ’ज खड़ी कर दी है जो हर हाल में नीतीश पर होने वाले हमलों को निष्प्रभावी कर देगी।”
उक्त बातें जेडीयू के विधायक श्याम बहादुर सिंह के नाम से चलने वाले फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा गया है। बता दें कि जेडीयू के विधायक श्याम बहादुर सिंह अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले श’राब को संजीवनी बताने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान को श्याम बहादुर सिंह ने समर्थन किया था। और कहा था कि ‘जीतन राम मांझी ने जो कहा था, वह गलत नहीं है। मैं उनसे असहमत नहीं होऊंगा। शराब को व्यवस्था और संस्कृति के हिसाब से पीनी चाहिए।’
बड़हरिया विधायक श्याम बहादुर सिंह अपनी हरकतों की वजह से अक्सर ही चर्चा में रहते हैं। ऑरकेस्ट्रा में डांस करने वाली लड़कियों के साथ ठुमके लगाने के उनके वीडियो कई बार वायरल हो चुके हैं। वर्तमान में बड़हरिया विधायक श्याम बहादुर सिंह सीवान जिले की जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव जीत चुके हैं।
नीतीश कुमार न तो गजनी की गाय है न ही बकरी का मेमना है। नीतीश चाणक्य की जमीन पर पला चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक का…
Posted by श्याम बहादुर सिंह on Thursday, March 5, 2020