देश राजनीती

बिग ब्रेकिंग: BJP का ऑपरेशन लोटस फेल ! सिंधिया खेमे के एक दर्जन MLA और मंत्री का BJP में जाने से इंकार

डेस्क: मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरू में ठहरे ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 10 विधायक और 2 मंत्री भाजपा में जाने को तैयार नहीं हो रहे हैं। उनका कहना है कि हम लोग ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए आए थे, भाजपा में जाने के लिए नहीं।

इस तरह एक बार फिर बीजेपी के ऑपरेशन लोटस पर ग्रहण लगता दिख रहा है। और भारतीय जनता पार्टी के पाले में गेंद अब भी पूरी तरह से आती हुई नहीं दिख रही है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु में रुके हुए कांग्रेस विधायक भी अपने भूमिको को लेकर पसोपेश में हैं।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस भी दिन फ्लोर टेस्ट होगा, उसके नतीजे सबको चौंका देंगे। पूर्व सीएम दिग्विजय ने कमलनाथ की तारीफा करते हुए कहा कि इस परिस्थिति में वह जिस तरह का धैर्य दिखा रहे हैं, मैं उसकी कद्र करता हूं। सिंधिया को आड़े हाथ लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘उन्हें अमित शाह या निर्मला सीतारमण की जगह देनी चाहिए, वह इन दोनों से बेहतर काम कर सकते हैं। हम कामना करते हैं कि वह मोदी-शाह के संरक्षण में आगे बढ़ेंगे। हम महाराज को बधाई देते हैं।’

बता दें, कांग्रेस को बड़ा झट’का देते हुए पार्टी के प्रमुख युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया। सिंधिया के साथ ही उनके समर्थक पार्टी के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद से कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। 49 वर्षीय सिंधिया जल्द ही केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।  ऐसी अटकले हैं कि सिंधिया को राज्यसभा का टिकट दिया जा सकता है और उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण पार्टी के महासचिव एवं  ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

Desk
Social Activist
https://khabarilaal.com