बिहार राजनीती राज्य

राज्यसभा चुनाव: बोले पप्पू- राजद के लिए सामाजिक न्याय और सेक्युलरिज्म गई ‘तेल लेने’

डेस्क: 26 मार्च को होनेवाले राज्यसभा चुनाव को लेकर एनडीए के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। नामांकन की आखिरी तारीख से ठीक एक दिन पहले पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। RJD ने अमरेन्द्रधारी सिंह और प्रेमचंद्र गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि RJD कोटे से प्रेमचंद गुप्ता और फैसल अली राज्यसभा जाएंगे, लेकिन अंतिम समय में फैसल अली का पत्ता कट गया।

राजद के उम्मीदार के नाम के ऐलान के बाद मधेपुरा के पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी(लो) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘राजद के लिए सामाजिक न्याय और सेक्युलरिज्म गयी तेल लेने। 2016 – मीसा भारती,जेठमलानी, 2018 – मनोज झा,अशफाक करीम, 2020 – प्रेम गुप्ता,अमरेंद्र धारी सिंह। राजद के द्वारा भेजे गए 6 राज्यसभा सांसदों में दलित – 0, आदिवासी – 0, पिछड़े-परिवार, अल्पसंख्यक -धन कुबेर, सवर्ण- दोहन, संघर्ष के साथी- 0’

 

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में हरिवंश और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामनाथ ठाकुर लगातार दूसरी बार पार्टी का राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया। इसकी जानकारी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह और सांसद आरसीपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। वहीं बीजेपी ने अपने कोटे से सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को टिकट दिया है।

बता दें कि 26 मार्च को राज्यसभा की 55 रिक्त सीटों के लिए चुनाव कराए जाने। चुनाव के लिए नामांकन 13 मार्च को भरे जाएंगे। इन सीटों पर अगर जीत दर्ज करती है तो ऊपरी सदन में इसका संख्या बल बढ़कर 91 हो जाएगा जो फिलहाल 82 है। वहीं, अगला चुनाव नवंबर में होगा जब बीजेपी को यूपी से सीटें आने की उम्मीद है।