देश

कैश से भी फैल सकता है कोरोना, सरकार ने बैंकों को दिए जरूरी निर्देश

डेस्क: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के गंभी’रता को देखते हुए सरकार तरह-तरह के उपाय कर रही है। केंद्र सरकार ने देश की सभी परीक्षाएं 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा इसके बचाव के लिए बताए सुझाव के बारे में हम सभी बात कर रहे हैं। लेकिन कैश(नोट) को लेकर उतने गंभीर नहीं है। हम यह भूल रहे हैं कि बैंक नोट भी कई हाथों से गुजरकर हमारे पास पहुंचते हैं। इसलिए इससे भी वायरस फैलने का खतरा हो सकता है।

इसी को लेकर वित्त मंत्रालय की तरफ से बुधवार को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कैश कोरोना वायरस के फैलने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हो सकता है। इसमें बैंकों को सुझाव दिया गया है कि वो मीडिया, सोशल मीडिया, ईमेल और एसएमएस जैसे माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का अभियान छेड़ें। मंत्रालय ने कहा कि बैंकों को बताना चाहिए कि मौजूदा हालात में डिजिटल पेमेंट्स के स्वास्थ्य की दृष्टि से क्या फायदे हो सकते हैं।

नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि ग्राहकों को बैंक शाखाओं, एटीएम जैसी जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाकर भी जागरूक किया जाना चाहिए। इसके अलावा, सरकार ने बैंककर्मियों, एजेंटों, ग्राहक सेवा प्रदाताओं को ग्राहकों के लिए सैनिटेशन की सुविधा भी सुनिश्चित करने को कहा ताकि आधार से संचालित पेमेंट सिस्टम के लिए बायोमीट्रिक रीडर और एटीएम जैसे उपकरणों को छूने पर संक्रमण का खतरा नहीं रहे।

कुछ दिन पहले WHO प्रवक्ता फेडेला चैब ने भी कहा था कि एक अच्छी हाइजीन प्रैक्टिस के तौर कैश का इस्तेमाल करने के बाद हमें हाथ जरूर धोने चाहिए।

बता दें कि चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस मिला है। एक युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। रविवार को ही युवती इंग्लैंड से आई थी। उसे जीएमसीएच-32 में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। युवती के पॉजिटिव पाए जाने के बाद देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 169 हो गई है। इसमें तीन लोगों की मौ’त और 16 सही होकर घर जा चुके हैं।