डेस्क: कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में फैल रहा है। दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण करीब 6 लाख लोगों में फैल चुका है, जिनमें से लगभग 27 हजार लोगों की मौ’त हो चुकी है। इनमें से अब तक 1.30 लाख लोग सही होकर अपने घरों को भी लौट चुके हैं। इन सब के बीच अमरीक में इस वायरस के वजह से पहली बार किसी नवजात के मरने की खबर आ रही है।

शनिवार को अमेरिका के शिकागो में इस कोरोना महामारी से संक्रमित नवजात बच्चे ने दम तोड़ दिया। अमेरिका में पहली बार किसी नवजात की मौत का मामला सामने आया है। उसकी वास्तविक उम्र का खुलासा नहीं किया गया है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि दुनिया में इस तरह का यह पहला मामला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसी हफ्ते की शुरुआत में नेशविले में दाे महीने का बच्चा कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था, लेकिन इस बीमारी से मरने वाला यह सबसे कम उम्र का अमेरिकी बच्चा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गवर्नर जेबी प्रित्जकर ने कहा, ‘नवजात को 24 घंटे पहले कोरोनावायरस का संक्रमण हुआ था। उसकी मौत की खबर ने मुझे हिलाकर रख दिया। उसके मौत की पूरी जांच की जा रही है।’ उन्होंने बताया, ‘मैं जानता हूं, एक नवजात की मौत की खबर कितनी दुखदायी हो सकती है। यह पूरे परिवार के बेहद दुखभरा समय है, जो पूरे साल भर से बच्चे के आने की खुशियां संजो रहा था।’
लगभग पूरे दुनिया को अपने चपेट में चुका कोरोना वायरस का कहर भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोरोना से जम्मू-कश्मीर और गुजरात में एक-एक लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है। इसमें 86 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।