डेस्क: कोरोना वायरस का कह’र दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक इस वायरस केअब तक 2547 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इस बीमारी से 162 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कुल 55 विदेशी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। वहीं अब तक 62 मरीजों ने कोरोना से जा’न गंवाई है। भारत सरकार और राज्य सरकारों की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं।

हालांकि कई जगहों पर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के तरफ से सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है कि मास्क और निजी सु’रक्षा उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। इसी तरह के एक मामले को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘इस समय हमारे मेडिकल स्टाफ को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है। वे जीवनदाता हैं और यो’द्धा की तरह मैदान में हैं। बांदा में नर्सों और मेडिकल स्टाफ को उनकी निजी सुर’क्षा के उपकरण न देकर और उनके वेतन का’ट करके बहुत बड़ा अन्या’य किया जा रहा है।
प्रियंका ने आगे लिखा, ‘यूपी सरकार से मैं अपील करती हूँ कि ये समय इन यो’द्धाओं के साथ अन्याय करने का नहीं है बल्कि उनकी बात सुनने का है।’
इस समय हमारे मेडिकल स्टाफ को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है। वे जीवनदाता हैं और योद्धा की तरह मैदान में हैं। बांदा में नर्सों और मेडिकल स्टाफ को उनकी निजी सुरक्षा के उपकरण न देकर और उनके वेतन काट करके बहुत बड़ा अन्याय किया जा रहा है।
यूपी सरकार से मैं अपील करती हूँ कि..1/2 pic.twitter.com/hjpR78sacT
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 4, 2020
इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमिटी के बैठक में भी प्रियंका ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘यूपी के मजदूरों के पलायन की तस्वीर को देखकर दिल दुखता है। हमारे कार्यकर्ता इन मजदूरों को खाना और दवाएं दे रहे हैं। इन मजदूरों को अमा’नवीय तरीके से क्वारनटीन किया जा रहा है और इन पर कीटना’शक का छिड़काव किया जा रहा है।’