डेस्क: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहाँ निर्माणधीन बिल्डिंग गिरने की वजह से बिहार के 5 मजदूरों की मौत हो गई हैं. इसके साथ ही कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई हैं. 5 मजदूरों को मलबे से रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

दरअसल यह मामला महाराष्ट्र के पुणे में यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर में इमारत का एक हिस्सा गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं. पुरे मामले की छानबीन हो रही हैं. इस मामले में पुणे नगर आयुक्त ने बताया की शुरुआत में जो जांच हुई हैं, उसके मुताबिक़ इमारत की नींव कमजोर थी.
इसी के साथ पुलिस ने बताया कि पुलिस और दमकल विभाग के लोग मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश में जुटे हैं. मृतकों के परिवार को भी सूचित किया जा रहा हैं. उन लोगों का रो रोकर बुरा हाल हैं. इस मामले में पीएम मोदी ने भी दुःख व्यक्त किया हैं.उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘‘पुणे की एक निर्माणाधीन इमारत में हुए हादसे से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. हादसे में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’