डेस्क: भारत के कुछ हिस्सों में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं, जिससे लोगों में दहशत बनी हुई हैं. बीते दिनों भारत के हिमाचल प्रदेश के बाद अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिस वजह लोगों में डर का माहौल बना हुआ था.

मिली जानकारी के अनुसार ये भूकंप के झटके दोपहर करीब 12.40 मिनट पर महूसस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इन झटकों की तीव्रता 4.2 थी. जबकि इससे पूर्व सुबह हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. कहा जा रहा की भूकंप का केंद्र अरुणाचल के चांगलांग से 222 किमी दक्षिण में थे.
कों की वजह से किसी प्रकार के नुक्सान की खबर सामने नहीं आई हैं. हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 3.5 थी. भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 57 किमी-उत्तर-उत्तर पश्चिम में था.
बिहार में अपराधियों के होंसले बुलंद, उप मुखिया पति की गो’ली मा’रकर ह’त्या!
हम आपकों बता दे इससे पहले 11 मई को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जहां भूकंप आया था, वो नेपाल सीमा के पास का क्षेत्र है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई थी. जिससे लोगों में काफी दहशत फैली हुई हैं.