बिहार से प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की लड़की वालों ने पहले तो जमकर पिटाई की फिर अपनी बेटी से शादी भी करा दी। इस मामले का एक वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हालांकि हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बिहार में गिरेगी NDA सरकार: BJP और JDU में खुली तकरार!
हालांकि वायरल वीडियो में एक युवक की तीन लोगों ने जमकर पिटाई कर रहे हैं। साथ ही युवक की जबरन शादी कराते हुए भी नजर आ रहे हैं। योगापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को मोबाइल के माध्यम से प्रेम हो गया। प्रेमिका से मिलने के लिए युवक उसके घर के पास मौजूद खेत में पहुंचा। लेकिन लड़की वालों ने दोनों को साथ में देख लिया और फिर परिजन भड़क गए।
इसी के साथ परिवार के लोग और कुछ ग्रामीणों ने युवक को लड़की के साथ पकड़ लिया व जमकर धुनाई करने लगे। अंत में दोनों प्रेमी प्रेमिका की गांव स्थित राम जानकी मंदिर में शादी करा दी गई। इस घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।