Building Material Price in Bihar:अगर आप बिहार से हैं और अपना घर या अन्य निर्माण कार्य करना चाहते हैं, तो यह ख़बर आपको झटका दे सकती है। दरअसल, बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने और लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर टैक्स में कमी की। छड़ और सीमेंट के दाम में भी कमी आई है।

लेकिन बालू (Sand Price) और गिट्टी के दाम अब भी लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है। इस वजह से आशियाना बनाने की योजना बना रहे लोगों को निर्माण सामग्री की बेतहाशा महंगाई से झटका लगा है। बालू-गिट्टी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से लोग मकान बनाने की योजना टाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार में परिवहन विभाग की गाइडलाइन जारी, ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर बदले ये नियम
पिछले एक महीने में बालू की कीमत प्रति सौ सीएफटी 16 सौ रुपये बढ़ गई है। इसी तरह गिट्टी की कीमत प्रति सौ सीएफटी दो हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। लोगों के साथ व्यापारी भी बढ़ी कीमतों को लेकर परेशान हैं। पहले सौ सीएफटी बालू छह हजार से 65 सौ मिलती थी वह बढ़कर अब 95 सौ पर पहुंच गई है। इसी तरह गिट्टी के दाम पहले 75 सौ रुपये प्रति सीएफटी था जो बढ़कर 11500 रुपये पर पहुंच गया है।
40 फीसदी तक बढ़ गया दाम
मकान बनाने वाले लोगों की मानें तो बीते छह महीने में घर बनाने की लागत 40-50 फिसदी तक बढ़ गई है। हालांकि, पेट्रोल और डीजल के दाम की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगने के बाद सीमेंट और छड़ के दाम में नरमी आई है।
ईंट के दाम में भी हुई बढ़ोतरी
ईंट के दाम में भी बढ़ोतरी देखि जा रही है का है। वर्तमान में 14500 में 15 सौ ईंट मिलता था अब उसके लिए 16500 से 17000 रुपये देने पड़ते हैं। अच्छी क्वालिटी की सीमेंट 380 से 420 रुपये में मिल रहा है। वहीं छड़ 72 सौ रुपये क्विंटल बिक रहा है। कीमतों का असर सरकारी परियोजना पर भी पड़ा रहा है।