Anushka Sharma On Jhulan Goswami Retirement: इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम की पेस बैटरी झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इंग्लैंड के खिलाफ 24 सितंबर को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर झूलन गोस्वामी ने अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेला. झूलन गोस्वामी के रिटायरमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम हस्तियां उन्हें शुभकामनाएं दे रही हैं. इस बीच चकड़ा एक्सप्रेस (Chakda Xpress) एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी झूलन गोस्वामी के लिए बड़ी बात कही है.

इंटरनेशनल क्रिकेट से विदा लेने वालीं झूलन गोस्वामी को लेकर अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. इसके साथ ही अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी में भी झूलन गोस्वामी की तस्वीरों को साझा कर उन्हें लीजेंड बताया है.
गौर करें अनुष्का शर्मा के पोस्ट पर तो अनुष्का ने झूलन के शुरुआती दौर से लेकर मौजूदा समय तक की तस्वीरों इस पोस्ट में शामिल किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में अनुष्का शर्मा ने लिखा है कि- प्रेरणा देने वालीं, एक लीजेंड, एक रोल मॉडल. आपका नाम इतिहास में अमर होगा. टीम इंडिया की गेम चेंजर बनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद झूलन गोस्वामी.
मालूम हो कि झूलन ने अपने 20 साल के क्रिकेट करियर में कई बड़े कीर्तिमान हासिल किए थे. यही कारण है जो महिला क्रिकेट में झूलन गोस्वामी के नाम सबसे ज्यादा 353 और वनडे में 253 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस (Chakda Xpress) की शूटिंग इंग्लैंड में हो रही है. अनुष्का शर्मा स्टारर ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. इस में झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के किरदार को बखूबी निभाने के लिए अनुष्का ने झूलन से क्रिकेट के काफी गुण सीखें हैं.
Source: abp live