आत्मनिर्भर महिला तो आत्मनिर्भर भारत: आजकल महिलाएं किसी भी चीज में पीछे नहीं रह रही है। चाहे वह कॉर्पोरेट ऑफिस में काम करना हो या फिर अपना व्यापार शुरू करना ही क्यों ना हो महिलाएं आज हर चीज में आगे है। खासतौर पर साल 2020 में जब पूरे देश भर में लॉकडाउन लगा था, तब कुछ महिलाओं ने अपना व्यापार शुरू किया था, जो आज काफी तेजी से फल-फूल रहा है।

यह भी पढ़ें: बिहार के इन एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को जल्द मिलेगी कई सुविधा, दरभंगा समेत इन जिलों को होगा खास फायदा
सब्जी और हर्बल सोया वैक्स से बने कैंडल्स
इसी क्रम में बिहार की रितिका ने भी अपना एक कारोबार शुरू किया था, जिसे उन्होंने ‘ क्राफ्ट एज’ का नाम दिया है। वह अपने बिजनेस के तहत खुशबूदार कैंडल्स तथा हैंडीक्राफ्ट की अन्य सामग्री जैसे स्ट्रिंग आर्ट, डिजाइनर पेन, मधुबनी पेंटिंग एवं मंडला आर्ट के कोस्टर, वॉल हैंगिंग, ड्रीम कैचर ….आदि बनाती है और उन्हें नूतन विहार, कंकड़बाग स्थित अपने रिटेल शॉप तथा खादी मॉल, बिहार इम्पोरियम, म्यूजियम शॉप में बेचती हैं। दिवाली जैसे शुभ अवसर पर लगने वाले मेले में राजधानी पटना सहित कई शहरों में स्टॉल लगवाकर बेचती है। दिवाली का त्यौहार आने वाला है और एक बार फिर रितिका अपने खुशबूदार कैंडल्स लेकर पटना एवं अन्य शहरों की बाजार में अपने प्रोडक्ट के साथ नजर आ रही है। यह कैंडल्स सब्जी और हर्बल सोया वैक्स से बनाए जाते हैं।
आत्मनिर्भर महिला तो आत्मनिर्भर भारत: रीतिका ने 12 अलग फ्लेवर्स के कैंडल्स मार्केट में लाई है
रीतिका इस बार 12 अलग फ्लेवर्स के कैंडल्स मार्केट में लाई है। जिनकी खूब बिक्री हो रही है। कुछ कैंडिल तो इतने सुंदर हैं कि चॉकलेट जैसे लगते हैं। इनका फ्लेवर भी चॉकलेटी है। रितिका ने इस बार अपने कैंडल्स के साथ एक अच्छा एक्सपेरिमेंट किया है। उन्होंने मिट्टी के कुल्हड़ को मंजूषा, मधुबनी, मंडला, बर्ली पेटिंग से सजाकर उसमें वैक्स डाला है। रीतिका पिछले दो साल से अपना स्टॉल पटना के फेमस माउंट कार्मेल स्कूल के पास लगे दीपावली मार्केट में लगा रही है। उनके कैंडल्स की काफी खरीदारी हो रही है। कंकड़बाग स्थित काफ्ट एज के रिटेल शॉप से स्ट्रिंग आर्ट में बने गणपति की भी काफी डिमांड है।
www.craftedge.online से भी खरीदारी कर सकते हैं
हम आपकों बता दें, रितिका ने अपने बिजनेस के बारे में बताया कि उनके पति कोचिंग संचालक है। कॉविड की वजह से जब सब बंद हो गया था तो उन्होंने अपना व्यापार शुरू करने का मन बना लिया। उनके पास ऐसे कैंडल हैं जो 45 घंटे तक जलते हैं। हमारे यहां 20 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के कैंडिल हैं। सभी हैंडमेड प्रोडक्ट हैं। रितिका के “क्राफ्ट एज” बिजनेस से दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं एवं युवा को रोजगार मिला है। आप इनके प्रोडक्ट को ऑनलाइन इनके वेबसाइट www.craftedge.online से भी खरीद सकते हैं।